दौरान टीना डाबी और यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा-2015 के दूसरे टॉपर कश्मीर के अतहर खान एक-दूसरे के करीब आए।
दोनों से 2018 में लव मैरिज की शादी ज्यादा टिक नहीं पाई और 20 नवंबर, 2020 को दोनों ने तलाक ले लिया
अब एक बार फिर शादी रचाने की तैयारी में है। उनकी दूसरी शादी राजस्थान में ही पदस्थ आईएएस अधिकारी प्रदीप गवांडे से होने वाली है।
प्रदीप गवांडे राजस्थान आर्कियोलॉजी एंड म्यूजियम डिपार्टमेंट में निदेशक हैं। गवांडे चुरू जिले के कलेक्टर भी रह चुके हैं। इतना ही नहीं, आईएएस बनने से पहले प्रदीप चिकित्सक भी रहे हैं।