आप ढूंढ रहे है Pan Card download by name and date of birth, Pan card download kaise kare, pan card download without pan number, Duplicate Pan Card Download PDF
Pan Card Download Without Pan Number | क्या आपने कभी सोचा है की आखिर इस दुनियाभर में अनगिनत लोग रहते है तो क्या इसके बारे में कौन जानकारी रखता है, किस आधार पर इनकी पहचान होती है, और आदमी की आमदनी आय कितनी होती है का पता कैसे लगते है। जैसा की आपको पता है पूरा विशवभर देश India, United State, United Kingdom, Japan जैसे कई देशो में बटा हुआ है। सभी देशो की अलग-अलग सीमा होती है और इन्ही सीमाओं में रहने वाले आदमी को उसी देश का निवासी माना जाता है लेकिन किसी देश के निवासी बनने के लिए सभी देशो के अलग-अलग नियम होते है।
हर देश ने अपने नागरिको की Population, Female/Male/Girl/Child, Income, और उसके बारे में Identity के लिए Identity Card बना रखे है। ठीक इसी तरह India में Identity के लिए Aadhar Card, Vote देने के लिए या 18 साल से सभी युवाओ की गिनती के लिए Voter Id Card, और भारत देश के नागरिक की आय जानने के लिए PAN CARD बनाया गया है।
Pan Card क्या है और क्या काम आता है
TOPIC
अगर आप Indian Region के अंतरगत आते है तो PAN CARD एक महत्वूर्ण Document है। पहले Account Opening के लिए सिर्फ Aadhar card की Help से अकाउंट खुल जाता था लेकिन अब यदि आपके पास Pan Card नहीं है तो आप अपना अकाउंट नहीं खुलवा सकते है।’
Pan Card एक Income Check Card है इसका पूरा नाम परमानेंट अकाउंट नंबर (Permanent Account Number) होता है और इसका उपयोग Financial Transaction के लिए किया जाता है। इसके अलावा बहुत सारे ऐसे काम है जो बिना Pan Card Possible नहीं है।
यदि आपका खाता किसी भी Bank में या Post Office में है और उसमे एक दिन में 50,000 या इससे अधिक Transaction करते है तो Pan Card को Submit करना होगा।
नया या पुराना कोई भी Vehicle को खरीदने या बेचने जिसकी कीमत 2 लाख रुपये या उससे अधिक है तो Pan Card जरुरी हो जाता है बिना पैन कार्ड आप अपने Vehicle को न Buy सकते है और न Sell कर सकते है।
आज के समय में सभी चीजे Online हो चुकी है यानी आज का युग Digital हो चूका है। किसी भी वस्तु चाहे छोटी हो या बड़ी Online Order करके घर बैठे माँगा सकते है। Online Transaction के लिए बैंक द्वारा उनकी Profile के हिसाब से Wallet के रूप में Credit Card और Debit Card दिए जाते है। Debit Card और Credit Card बनवाने के लिए Pan Card एक जरुरी डॉक्यूमेंट है।
यदि आप किसी भी Digital Marketing, Blogger, YouTuber, Freelancer, Job In Government and Private Sector, जैसे field में हो तो इसके लिए Pan Card एक अहम् भूमिका है।
YouTuber और Blogger का Payment Google Adsense के द्वारा Foreign Country से आता है ऐसे में अपना Payment Bank अकाउंट में लेने के लिए आपको TIN Number देना होगा जिसको Pan Number भी कहा जाता है।
भारत सरकार ने लोगो को मोटा पैसा देने के लिए या बोले किसी emergency में पैसा की जरुरत को पूरा करने के लिए EPFO की शुरुआत की गई इसमें Private या Government Sector में Job करने वाले सभी लोगो का PF Account बनाना जरुरी कर दिया है। PF का मतलब महीने की आने वाली Salary में कुछ amount PF खाते में दाल दिए जायेंगे pan card download without pan number जिससे जब कभी भी पैसे की आवश्यकता होने पर पैसे खुद से निकाल सकते है। PF Account बनाने के लिए Pan Card होना चाइये। EPFO का पूरा नाम Employees’ Provident Fund Organisation और शुरुआत 4 मार्च 1952 से हुई। EPFO का Headquarters New Delhi, India में है।
अगर आप Share Market में Share Sell और Buy करते है यानी Invest करते है तो इसके लिए Pan Card की जरुरत होगी। Share Market के बारे में Knowledge है तो UPSTOX के बारे में पता होगा इसका अकाउंट बनाने के लिए Pan Card का होना अनिवार्य है।
Pan Card को नाम, DOB, या अपनी Identity के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
किसी भी Individual person की आय एक साल में 2,50,000 या उससे अधिक है तो उस स्थिति में उसे Pan Card बनवाना होगा। इसके अलावा यदि आप अपना Business करने की सोच रहे है तो भी इसकी आवश्यकता होगी।
कही पर भी आप अपना घर, प्लाट खरीदने की सोच रहे है है और इसके अलावा 50,000 से जयदा का Life Insurance, बैंक या Co-Operative bank में 50,000 से जायदा एक बार में 5,000,00 से अधिक पुरे साल में FD या Time Deposit करवाना तो Pan Card होना चाइये।
Pan Card होने का सबसे बड़ा फायदा तब होता है जब आप कोई Car loan, Bike Loan, Home Loan, और किसी भी प्रकार के loan Pan Card के द्वारा Profile देखकर दिया जाता है। Pan Card Number के द्वारा सबसे पहले Customer का CBIL Score देखा जाता है उसके बाद Loan के लिए Approved किया जाता है। आपने यह सर्च किया है pan card download without pan number और दोबारा चाहते है तो इस पोस्ट को फॉलो करे।
Pan Card नहीं होगा तो क्या होगा
- यदि आपने बैंक खाते में 10,000 या उससे अधिक का ब्याज(Interest) बनता है तो Bank द्वारा TDS काटा जाता है। अब अगर आपके पास Pan Card नहीं है या Bank Account से Link नहीं कर रखा है तो Bank 20% TDS काटता है और अगर आपने Pan Card को अपने Bank Account se लिंक कर रखा है तो TDS 10% कटेगा।
Pan Card Number का मतलब या निर्धारण
PAN Card की full form Permanent Account Number Card होता है हिंदी में स्थायी लेखा संख्या कार्ड होता है और यह 10 number इंग्लिश वर्णमाला और Math Number से बना होता है इसमें First 5 डिजिट English, दूसरे 4 डिजिट नंबर और अंत में 1 डिजिट English me होते है।
10 Digit की Pan Number का पहले 3 डिजिट Income Tax Department द्वारा Unique अपने हिसाब से निर्धारित किये होते है जो की इंग्लिश में होते है और यह AAA से लेकर ZZZ Combination के कुछ भी हो सकते है।
इसके बाद Pan Number का 4 digit का Character Pan Card Holder Type को बताता है। यदि पैन कार्ड Individual लेवल पर Person के लिए बना है तो P होगा इसके अलावा कुछ अलग Pan Card टाइप होता है तो निचे वर्णित है।
P | Person |
C | Company |
H | Hindu Undivided Family(HUF) |
F | Firm |
A | Assocation Of Persons |
B | Body Of Individuals |
L | Local Authority |
J | Artificial Judiciary Person |
G | Government |
पैन कार्ड का पांचवा Character यदि पैन कार्ड किसी Person के नाम है तो उसका Sure name का पहला Character और यदि किसी Company के नाम है तो उस Company के नाम का पहला Character होगा।
अब 6789 नंबर के डिजिट का निर्धारण 0001 से लेकर 9999 तक किया जाता है जो की कंप्यूटर जनरेटेड होता है।
इसके बाद Pan Card का अंतिम Digit English में होता है और इसका निर्धारण पहले 9 digit को ध्यान में रखकर Unique तरीके से किया जाता है। यह भी कंप्यूटर द्वारा Generate किया हुआ होता है।
How To Reprint Lost PAN Card In Hindi
How To Reprint Lost PAN Card In Hindi | आजकल के आदमी का दिमाग आसमान पर है ऐसे में बहुत बार आदमी अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड भूलवश कही गिरा देता है या भूल जाता है। यदि आपका भी Pan Card Lost हो गया है तो ऐसे में Online Duplicate Pan Card Reprint करवा सकते है। pan card download without pan number करने का कोई तरीका नहीं है लेकिन अगर आप अपना पैन नंबर भूल गए है तो इस आर्टिकल में जाने का तरीका है।
जिस प्रकार Aadhar Card को Online आधार कार्ड की official website पर जाकर Download करना होता है और ईमित्र वाला एक Page पर निकलकर दे देता है। लेकिन इसमें आधार कार्ड की जैसे Duplicate Pan Card स्वयं से Reprint नहीं कर सकते है। हमें Duplicate Pan Card को Physically पाने के लिए Apply करना होगा उसके बाद Home Address पर By Post भेजा जायेगा।
Duplicate Pan Card के लिए Apply कब कर सकते है | When Can Apply for Duplicate Pan Card
बहुत सारे लोग Aadhar Card की जैसे डबल Pan Card रखने के शौक़ीन रहते है लेकिन हम आपको बता दे की यदि आपका Pan Card नहीं मिल रहा है या कही पर भी खो गया है ऐसे में हमें Pan Card की जरुरत पड़ती ही पड़ती है इसके बाद आपको Old Pan Card Lost होने की Information Income Tax Department को देनी होगी इसके बाद पिछले वाले Pan Card को Data को Change करके New Duplicate Pan Card जारी करेंगे जिससे आपका पुराना पैन कार्ड किसी को मिल भी जाता है तो उसका उपयोग वह नहीं कर पायेगा।
Aadhar Card से अपना Pan Card Download कैसे करे | Duplicate Pan Card Download Without Pan Number
यदि आपने अपना Pan Card बना रखा है लेकिन बहुत बार गुम (Lost) हो जाता है या किसी अन्य कारन से हमारे पास नहीं है तो ऐसे में हमारे पास न Pan Card का Photocopy है और न Pan Number ऐसे में Duplicate Pan Card Download Without Pan Number, या Aadhar card से अपना Pan Card Download कर सकते है केवल आपको इस Post को पूरा ध्यान से पढ़ना है।
क्या में अपना पैन कार्ड ऑनलाइन बिना पैन नंबर के डाउनलोड कर सकता हु? यदि आप यह सोच रहे है तो जी हां आप अपना Pan Card Online Download कर सकते है। आपको बता दे की बिना Pan Number के Pan Card Download नहीं कर सकते है लेकिन अपना Aadhar Card से Pan Number पता कैसे करे के बारे में बात करेंगे।
अपने UTI, NSDL Pan Card का Pan Number पता करे | How To Get Pan Card Number
जब हमारा Pan Card कही भी खो गया है ऐसे में हमारे पास उस Pan Card की न फोटोकॉपी है और न ही Phone में फोटो है ऐसे में हमें Pan Card number की दिक्कत होती है क्योकि बिना Pan Number हम Duplicate Pan Card Download Online नहीं कर सकते है। यदि आपने अपना Pan Card NSDL Website, e-filling portal या UTI वेबसाइट जिससे Infrastructure Technology And Services Limited (UTIITSL) भी कहते है वह से पैन कार्ड बनाया हुआ था तो भी आप अपना Pan Number पता कर सकते है।
- अपना Pan Number पता करने के लिए Digilocker Website पर जाये और उसके बाद अपना Signup करके करके अपना Digilocker Account Create करे और login करे।
- इसके बाद जब Login हो जाने के बाद Sidebar में 7 option देखने को मिलेंगे जिनमे से Search Documents पर click करना है।
- अब आपको Search bar दिखाई देगा उसमे Pan Verification Record सर्च कर देना है इसके बाद निचे Clickable option दिखाई देगा तो उस पर क्लिक करे।
- जब आप इस पर click करेंगे तो Windows open होगा जिसमे आपको अपना Pan Card की डिटेल्स देखने को मिल जाएगी और यह Pan Card Digilocker के अंदर सभी जगह Valid है।
Pan Card Number पता करने का दूसरा तरीका | Pan Card Download By Name and Date Of Birth
Pan Card Download Without Pan Number | अगर आपके ऊपर वाला तरीका समझ में नहीं आया की Pan Card Number पता कैसे करे और उसके बाद Pan Card download by name and date of birth कैसे निकाले तो आप Call करके अपने Pan Card Number को पता कर सकते है।
सबसे पहले अपने फ़ोन से Toll free number 800 180 1961 या 1961 पर कॉल करना है और उसके बाद जैसे – जैसे अधिकारी आपसे Conformation के लिए कुछ details पूछेंगे तो सही से बता देना है इसके बाद आपको आपके पैन नंबर बता दिए जायेंगे। इन नंबवर पर कॉल करने का समय सुबह 8 बजे से लेकर रात 10 बजे तक का सोमवार से शनिवार तक है।
Aadhar Card से Duplicate Pan Card Download कैसे करे | Duplicate Pan Card With Aadhar Card
जिन लोगो का Pan Card बना हुआ है लेकिन किसी करणवश पैन कार्ड कही गम हो जाता है तो ऐसे में लोग Google पर Search करते है Pan Card Download By Name and Date of Birth, Pan Card Download Without Pan Number या How to Download Pan Card With Aadhar Card In Hindi में। तो इस Post में हम बिना Pan Number के आधार कार्ड से पैन कार्ड डाउनलोड करना सिखाएंगे।
Orignal NSDL Pan Card Download कैसे करे | NSDL PAN CARD Download Without Pan Number
आपको अपना NSDL Pan Card Download Pdf में करने के लिए Pan Number की जरुरत होती है जो आपको बता दिया है किस तरह से आप पैन नंबर पा सकते है। NSDL Pan Card Pdf में डाउनलोड करने के लिए Download e Pan Card पर क्लिक करे।
- इसके बाद डैशबोर्ड खुल जायेगा उसमे आप Acknowledgement Number से और Pan Number से कर सकते है लेकिन इसमें पैन नंबर से डाउनलोड करना बता रहे है तो PAN ऑप्शन सेलेक्ट करे.
- इसके बाद निचे Pan Number, Aadhar Number, Date Of Birth को सही से भर देना है और Tick Mark कर Captcha Code भर कर Submit कर देना है
- अगले पेज पर mobile number, Email Id, Both ऑप्शन दिखेंगे आपके पास Verification के लिए जो है उसको सेलेक्ट करे क्योकि उस पर OTP भेजा जायेगा.
- इसी पेज में Tick Mark करके Generate OTP पर क्लिक करे और OTP डाले
- अब नए पेज पर आपको पेमेंट करने के लिए बोलै जायेंगे क्योकि अपना NSDL Orignal Pan Card reprint करने के लिए 8 रुपये का पेमेंट करना होगा उसके बाद अपना Pan Card PDF Download कर सकते है.
आधार नंबर से UTI PAN CARD डाउनलोड कैसे करे |UTI Pan Card Download With Aadhar
सबसे पहले जैसा हमने टाइटल में बोलै है की आधार नंबर से UTI पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करे ( Aadhar card se UTI Pan Card Downlad Kaise Kare) यानी pan card download without pan number In Hindi के बारे में Pan Number जाने के ट्रिक बता दिया तो उस ट्रिक से अपना Pan Card Number पता करके इसको follow करे।
- सबसे पहले आपको https://www.pan.utiitsl.com/ की website पर visit करना है इसके बाद Dashboard में Download e-Pan पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने नए window पर Pan Number ,Date Of Birth और Captcha Code पूछेगा तो भरकर Submit पर click करे
- आपने अपना पैन कार्ड बनाते वक्त जो Phone Number और Email दिया था उस पर OTP मिलेगा तो उसको Fill करके अपना UTI Pan Card Download कर सकते हो।
Free Pan Card Download from E-filling
यदि आपने इस e-filling portal से अपना Pan Card बनवाया था तो ध्यान से की आपको यही से अपना Pan Card Download कर सकते है। e-filling वेबसाइट पर 18 साल से ऊपर के सभी का Pan Card Apply free में कर सकते है और अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है। आप अपने pan card download without pan number को Online Reprint करवा सकते हो।
- e-filling वेबसाइट से अपना Pan Card Reprint करने या पीडीऍफ़ में Download करने के लिए निचे दिए गए सभी step को follow करे।
- सबसे पहले आपको https://www.incometax.gov.in/iec/foportal पर visit करना है इसके बाद Instant E-Pan पर क्लिक करना है।
- नयी विंडो में आपको Check Status/Download E-Pan पर click करना है। और Continue पर क्लिक करे।
- इसमें आप Pan Card Download With Aadhar Number से पाने के लिए अपना Aadhar Card number डाले और Continue पर click करे।
- अब आपके सामने New Window Open हो जाएगी उसमे OTP दाल देना है जो आपके Registered Mobile Number पर आएगा। उसके बाद Tick mark करके अपना Pan Card Aadhar card से Download कर सकते हो।
- Fincare Small Finance Bank में अपना Account कैसे खोले
- 10 Best Gimbal For Mobile Phone In Hindi
- Best Gimbal For Android In India 2022
- How To Open Zero Balance Account In Bank Of Baroda Online
- Anker Powerport Atom 3 Slim 65W Charger Review In Hindi
- Dhani Account को Permanentely Delete कैसे करे
- DDU-GKY Centers का सबसे बड़ा Scam ना नौकरी, ना सर्टिफिकेट
user always ask question : pan card download by name and date of birth, pan card download pdf, nsdl pan card download, how to download pan card with aadhaar number, पैन कार्ड डाउनलोड मोबाइल नंबर से, पैन कार्ड डाउनलोड फ्री, pan number se pan card kaise nikale, duplicate pan card download pdf, PAN card reprint