Fincare Small Finance Bank account kaise khole, fincare small finance bank account opening Hindi, Internet banking, Video KYC, Interest rate, WhatsApp Banking, Debit card.
आज के इस पोस्ट में Fincare Small Finance Bank के बारे में सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में बताएँगे। क्या आपने इस Fincare Bank का नाम बहुत कम सुना है या सुना ही नहीं है। जैसा की हमको पता है की India में बहुत सारे Bank है जिनमे से बहुत सारे Popular Bank है। इस सबसे जायदा खाता रखने वाले बैंक में State Bank Of India, Bank Of Baroda, Punjab National Bank, Central Bank Of India, Canara Bank, ICICI Bank, HDFC Bank, Union Bank Of India, और Indian Bank में Customer का अकाउंट है।
सभी लोगो की सोच होती है जिस bank में Customer account बहुत कम खुले हुए है उसमे शयद कोई कमी होगी या उस बैंक में हमारा Deposit किया हुआ पैसा safe नहीं रहेगा। लगभग 99% लोग ऐसे है जिनका Bank Account ऊपर दिए गए bank में मिलेगा।
आपका Account जिस भी Bank में है क्या उस Bank Interest Rate को ध्यान में लिया है। Interest Rate क्या होती है? सभी बैंको की अलग अलग Interest rate यानी ब्याज कर होता है। जिस भी बैंक में हमारा खाता होता है और उसमे पैसे होते है उसका ब्याज हमें कितना मिलेगा और दूसरी अवस्था में जब हम किसी Bank से अपने Bike, Car, Electric Vehicle, Truck, Bus, Home Loan, या किसी भी कार्य को शुरू करने के लिया LOAN लेने पर एक प्रकार का Interest Rate bank द्वारा लागू किया जाता है जो की देने तक के दिन समेत Loan लेने वाले को वापिस चुकाना पड़ता है। आपको अपने Bank से कितना ब्याज मिलता है या मिला है इसके बारे में पता ही नहीं होगा।
विस्तार से समझने के बाद ही Fincare Small Finance Bank Account Opening की process करना शुरू करे। हमने जितने भी Bank के बारे में बताया वे popular bank है क्योकि सभी उनके बारे में परिचित है और सभी ग्रामीण इलाको में भी Bank Branch है। fincare small finance bank की India में बहुत कम Branches है जो भी बड़े बड़े शहरो में अवस्थित है क्योकि इस बैंक की स्थापना (Established) 2017 में किया गया और Headquarters Bangalore और Karnataka में है।
पुरे India के सभी राज्यों के जिलों में कुल मिलकर 226 Fincare Small Finance Bank Services है।
मैं अपना Account Fincare Small Finance Bank क्यों खोलू
TOPIC
अपना Fincare small finance bank open account करने का सबसे बड़ा कारण Paperless Account Open Online Process है जिसमे आप बिना Branch गए अपना खाता खुद खोल सकते है। इसमें Transaction के लिए Online तरीके Internet Banking, ATM Card, Mobile Banking, Passbook at Home, Cheque Book, International Transaction support, On Deposited Money High Interest जैसी services Fincare Small Finance Bank द्वारा दी जाती है।
Fincare Small Finance Bank Account Opening | Fincare Small Finance Bank Account Kaise Khole | Open Zero Balance Account In Fincare Bank in Hindi
अब Fincare Small Finance Bank में अपना Account कैसे खोले (Fincare Small Finance Bank Account Kaise Khole) के बारे में अकाउंट ओपनिंग की पूरी प्रोसेस बताया गया है।
- Fincare Zero Balance Saving Account Open करने के लिए Official website पर आना होगा.
- अब Dashboard par पर Mobile Number डालने का option दिखाई देगा तो उसमे जो Aadhar Card से linked number डालकर Verify पर क्लिक करे। Verify के बाद Mobile Number पर 6 अंको का OTP (One Time Password) भेजा जायेगा जिसको डालकर Verify button par क्लिक करे।
- नया Page Open होने के बाद अपना Email Address और PAN CARD Number डालकर Continue पर क्लिक करे।
- अब नए Page पर Bank की Terms & Condition आएगी तो उसे पढ़कर I Agree पर click करे।
- इसमें आपको Document की Process पूरी करने के लिए 2:30-2:59 मिनट का टाइम दिया होता है तो उसी अंतराल में पूरा करे, इसमें आपको अपना Aadhar Number या Aadhar Card Virtual Id दाल Verify और Continue पर क्लिक करे।
- अब आपके aadhar card के साथ Linked Mobile Number पर OTP आये हुए को डालकर Verify करे।
- आपने जो आधार कार्ड की डिटेल्स डाली है उसकी पूरी जानकारी आपका Aadhar Card Name, Father s Name & Mother,s Name, Gender, Age, City, Pin Code, State, सभी जानकारी ले लेगा और स्क्रीन पर दिखायेगा इसके बाद Continue पर क्लिक करे।
- Communication Address में दो option देखने को मिलेंगे, यदि आपका Aadhar card में दिए address पर रह रहे है तो Same As Permanent Address पर और दूसरे address पर रह रहे है तो Other पर क्लिक करे और अपना नया address डाले।
- अगला स्टेप Profile Information का है इसमें 4 ऑप्शन एक वर्ष में कुल कमाई (Annual Income), काम क्या करते हो (Occupation), वैवाहिक (Marital Status) में अकेले को तो Singal और शादी हुई हो तो Married, और अंत में Mother Name में माँ का नाम डालकर Continue पर click करे।
- इसके बाद Product Selection मेड़ो Option होंगे वह option select करे जिसमे आप अपना Account खोलना चाहते है, यदि आप Fincare Small Finance Zero Balance Account Open करना चाहते है तो पहला 101 First – Pay as you go को चुने। ठीक निचे यदि आप अपने Fincare account में किसी family member को Nominee बनाना चाहते है तो Yes करके पूरा नाम डाले अन्यथा No पर क्लिक करे। अधिक अकाउंट के बारे मेंजानकारी के लिए आगे पढ़े।
- एक बार फिर से Terms & Condition को पढ़े और I Agree करे।
- अब KYC का Option दिखाई देगा जिसमे घर बैठे Fincare Account Full KYC के लिए Schedule Now पर क्लिक करे अन्यथा Later पर।
- इसके बाद आपका Bank Account Fincare Bank में खाता खुल चूका होगा। अब आपको Screen पर Customer ID, Account Number, Branch Name, IFSC Code दिखाई देगा तो इसका स्क्रीनशॉट लेकर रख ले।
Fincare Small Finance Bank Mobile Banking Registration
यदि अपने Mobile Phone में Fincare Small Finance Mobile Banking के लिए सबसे पहले Fincare Mobile Banking app डाउनलोड करे और इनस्टॉल करे। इसके बाद New User पर क्लिक कर I Agree पर क्लिक करके Terms को accept करके Proceed वाले लाल बटन को दबाये।
आपके Fincare Small Finance Bank में अकाउंट से जो नंबर लिंक है वह मोबाइल में होना चाइये उस SIM का Selection करे। नयी Dashboard खुलने पर उसमे Customer ID, Mobile Number और Date Of Birth डालकर Submit करना है।
इसके बाद 6 Digit का MPIN डाल कर Submit कर लेना है। अब आपका Fincare Small Finance Bank Mobile Banking Registration complete हो चूका है।
Services & Features In Fincare Small Finance Bank Mobile Banking
- Debit Card Block/Unblock
- Create and Change ATM PIN
- Apply For New Cheque Book
- Stop Cheque Payment
- Open FD/RD
- Close FD/RD
- Mobile Recharge
- DTH Topup
- Data Card Recharge
- Bill Payment Recharge & Payment
- Customer Care Number (Toll Free)
- TDS Certificate
- Virtual Debit Card/ATM Card
Fincare Small Finance Bank Net Banking Registration
यदि आप Fincare Small Finance Bank Net Banking के लिए Apply या Activate करना चाहते है तो सबसे पहले blue text पर click करे उसके बाद New Window खुलने पर Register पर क्लिक करे।
अपने Fincare Bank Account के Username और Password पाने के लिए पहले 3 step पुरे करने है। उसके बाद आपकी Internet Banking Service activate हो जाएगी।
सबसे पहले User Driven डैशबोर्ड खुल जायेगा जिसमे Date Of Birth, Pan Card, Mother’s maiden Name, Registered Email Id और Mobile Number में से कोई भी 3 Option को सेलेक्ट करके सही जानकारी भरनी है।
इसके बाद दूसरे नंबर पर Customer ID, Date Of Birth, PAN Number, Mobile Number, Captcha सही से भरकर सबमिट करे। अब आपके Bank account में Registered Mobile Number पर 6 Digit का OTP दाल कर Verify करे।
अब Main काम यही से शुरू होता है इसमें आपको अपना नया User Id रखना है। और उसके बाद Check Availability पर click करके देखे की पहले उस user ID को किसी ने उपयोग तो नहीं किया है।
Note : ध्यान दे की User ID में कम से कम 4 और अधिक से अधिक 16 character होना चाइये जिसमे Special Character नहीं हो, Math और English use कर सकते हो।
अब आपको Password का सिलेक्शन या डालना पड़ता है Simple Password को Bank द्वारा Support नहीं किया जायेगा।
Note : Password में आप एक या एक से अधिक बड़ी ABCD (Upper Case) और छोटी abcd (Lower Case), Math के Character 1234 और Special Character @#$%^&! होना चाइये जो की काम से काम 8 word के हो। Example : Rajesh234#
ऊपर दिए गए Fincare Small Finance Bank Net Banking Registration को पूरा करने के बाद आपका Internet Banking Activation Process complete हो जाएगी जिसके बाद आप login कर सकते है।
101 First Saving Account VS 101 Priority Account | Fincare Small Finance Bank
Fincare Small Finance Bank के 101 First Saving Account में और 101 Priority Account में कुछ विशेस्तए है जिसको टेबल में देखे।
Fincare Bank | 101 First SAVING | 101 Priority Account |
---|---|---|
Account Type | Zero Balance | 25000 |
Online/Offline | Net Banking/Mobile Banking | Banking Services |
Debit Card Maintenance | ZERO Charges | |
Transation Free Per Month | – | 50 Via NEFT, IMPS, RTGS |
FD Earn Up To | 6.75 P.A | 6.75 P.A |
Free ATM Trans. | 8 | 12 |
Debit Card | Gold (RuPay Classic) | Premier RuPay Platinum |
Debit Card Mode | Physical | Free Debit Card Virtual/Physical |
Fincare Small Finance Bank WhatsApp Banking Activate
क्या आप Fincare Small Finance Bank WhatsApp Banking को अपने मोबाइल फ़ोन में Activate करना चाहते है तो free में WhatsApp Banking Service free में Activate कर सकते है।
सबसे पहले Fincare WhatsApp Banking Register पर क्लिक करे।
इसके बाद Contact Number डालकर Verify क्लिक करे तो Registered Mobile Number पर OTP मिलेगा तो उसके निचे OTP में डाले और Submit करे।
अब आपको First Name, Last Name, I agree पर क्लिक करके Captcha Code/Puzzle करके Submit वाले ऑप्शन पर क्लिक करके इसके बाद आपके Mobile WhatsApp Number पर Fincare Small Finance Bank की और से WhatsApp Banking को enable कर दिया जायेगा।
- 10 Best Mobile Phone Gimbal For Smooth Video Shoot Under 10000
- बैंक ऑफ़ बरोदा में Online Account कैसे Open करे
- Dhani Account को Permanentely Delete कैसे करे