bike Ambulance Seva Jaipur Rajasthan | जयपुर में सिर्फ एक Call पर फ्री में घर बैठे दवाई मंगाए 2022

आज के इस पोस्ट में Bike Ambulance Seva In Jaipur या जयपुर में बाइक एम्बुलेंस सेवा क्या है और कैसे लाभ ले सकते है के बारे में हिंदी में जानकारी देने वाले है। Free medicine delivery at home in jaipur

क्या है Bike Ambulance Seva

लगभग 2020 से ही भारत देश व अन्य सभी देशो पर corona का कहर बरस रहा है और अभी भी ख़तम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस corona में लगभग सभी देशो और भारत की केंद्र और राज्य सर्कार ने बहुत सारी योजना लेकर आ रही है जिससे विनाशकारी बीमारियों से निपटा जा सके।

ऐसे ही भारत के राजस्थान (Rajasthan) राज्य की सरकार ने राजस्थान के निवासियों की आर्थिक और Health की सहायता के लिए बहुत साड़ी योजना लेकर आ आये है। Rajasthan के वर्तमान 2022 में मुख्यमंत्री (Cheap minister) श्री अशोक गहलोत है।

इन्होने राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की और से 2018 में चुनाव लड़ा और 17 दिसंबर 2018 को राजस्थान का मुख्यमंत्री पद ग्रहण किया। इनके एक लड़का लड़की है जिनका नाम वैभव गहलोत और सोनिया गहलोत और पत्नी का नाम सुनीता गहलोत है।

हाल ही में Rajasthan ke मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने Twitter अकाउंट पर Tweet करके Bike Ambulance Service के बारे में जानकारी दी।

Bike Ambulance Seva के द्वारा जयपुर में घर बैठे कोई भी दवा (Medicine) प्राप्त कर सकते है। बता दे की यह जयपुर में दी गयी बाइक एम्बुलेंस सेवा बिलकुल मुफ्त है।

यदि आप एक बुजुर्ग या ऐसी अवस्था है की मेडिकल जाकर Medicine नहीं ला सकते ही ऐसे में इसके माध्यम से कोई भी सिर्फ कॉल करके अपने घर तक बिना कोई डिलीवरी चार्ज दिए ड्रग यानी दवाई माँगा सकता है।

अभी के टाइम में ऐसे बहुत सारे बुजुर्ग लोग है जिनके बच्चे नहीं है या लड़के उनको छोड़ के कही दूर चले गए है ऐसे में चलने की दिक्कत की वजह से दवाई टाइम पर नहीं मिल पाती और बहुत बार मौत तक हो जाती है। अशोक गहलोत केद्वारा किया गया यह काम बहुत ही प्रसंसनीय है।

Bike Ambulance Seva राजस्थान में कहा कहा है

बाइक एम्बुलेंस सेवा अभी तक राजस्थान के जयपुर जिले में शुरू की गयी है। Jaipur वर्तमान में एक बहुत विकसित सहर बन चूका है यह Ola, uber, Rapido, Zomato, Swiggy, जैसी बहुत साड़ी bike के द्वारा काम होने वाली सुविधाएं है इसलिए Bike Ambulance seva को सबसे पहले जयपुर में शुरू किया गया।

बाइक एम्बुलेंस सेवा जयपुर टोल फ्री नंबर | Bike Ambulance Seva Toll Free Number

Bike Ambulance Seva In Jaipur के लोगो के लिए है अगर आप Jaipur में रहते है या Jaipur के अंदर घर बैठे Medicine मंगाना चाहते है इस Toll Free Number 108 पर कॉल करके सुविधा का लाभ ले सकते है।

Bike Ambulance Seva Toll Free Number108
Bike Ambulance Seva Jaipur Number0141-2605858
Bike Ambulance Seva Contact Number

Read More

Leave a Comment